आज हम बताएंगें एक ऑटो चलाने बाले की बेटी कैसे बानी करोड़पती
आज हम बताएंगें एक ऑटो चलाने बाले की बेटी कैसे बानी करोड़पती। Deepika kumari अमीर बनने के लिए ये जरूरी नहीं कि आप के पास बहुत बड़ी डिग्री हो या आप इंजीनियर या डॉक्टर ही हों। सफलता पाने के लिए केवल दो ही चीज़ की जरुरत होती है और वो है “Talent” और आत्मविश्वास( Self Confidence), फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो , चाहे पढाई में या खेल में। अगर आपके अंदर कोई ऐसा टेलेंट है जिसमें आप निपुण हैं तो आपसे आपकी मंजिल ज्यादा दूर नहीं है । राँची की रहने वाली दीपिका कुमारी की आज देश विदेशों में अलग ही पहचान है, भारत की मशहूर तीरंदाज दीपिका कुमारी को 31 मई 2015 को तीरंदाजी विश्व कप में कांस्य पदक मिला है, जो अपने आप में विलक्षण उपलब्द्धि है । इससे पहले भी वो कई बार रजत पदक जीत चुकी हैं और वर्ल्ड कप में अपनी क्षमता का लोहा मनवा चुकी हैं । संघर्ष के दिन दीपिका का जन्म 13 जून 1994 को झारखण्ड की राजधानी रांची में हुआ था । उनका परिवार बहुत गरीब था , उनके पिता एक ऑटो चालक थे । बचपन से ही दीपिका को तीरंदाजी का शौक था , वो बांस के धनुष बाण बनाकर तीरंदाजी किया करती थी । अपनी क्षमता को निखा...